5-7 सितम्बर 2015 करेण्ट अफेयर्स
1) केन्द्र सरकार ने 5 सितम्बर 2015 को पूर्व सैनिकों की वर्षों पुरानी “वन रैंक, वन पेंशन” (OROP) मांग को स्वीकार करने की घोषणा कर दी। इस सम्बन्ध में रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकर द्वारा की गई घोषणा के अनुसार इस मांग को स्वीकार करने के एवज में इस साल सरकार 18,000 से 22,000 करोड़ रुपए के अतिरिक्त बोझ को वहन करेगी। हालांकि पिछले लगभग तीन माह से अपनी मांगों के एवज में प्रदर्शन कर रहे पूर्व-सैनिकों ने सरकार द्वारा मानी गई कुछ शर्तों को स्वीकार करने से इंकार कर दिया। अस्वीकृत की गई शर्तों में से प्रमुख क्या है? – स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (VRS) लेने वाले सैनिकों को “वन रैंक, वन पेंशन” का लाभ न देना
2) यूरोप में चल रहे प्रवासी संकट में एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम के तहत 5 सितम्बर 2015 को दो देशों ने कई दिनों से परेशान प्रवासियों के लिए अपनी सीमा खोलने की घोषणा कर दी। यह दो देश कौन से हैं? – जर्मनी और ऑस्ट्रिया
3) वित्तीय उत्पादों (financial products) के वितरण लाभों को विवेकीकृत करने तथा ऐसे उत्पादों को बेचने के लिए अपनाई गए गलत तरीकों (mis-selling) पर रोक लगाने के उद्देश्य से केन्द्र सरकार द्वारा गठित समिति ने अपनी रिपोर्ट में वित्तीय उत्पादों से एक्ज़िट (exit) करने के लिए एक लचीला तरीका तैयार करने की सिफारिश की है। इसके अलावा इन उत्पादों से एक्ज़िट करने के समय निवेशक से वसूले जाने वाले चार्जेज़ से होने वाला लाभ वित्तीय उत्पादों को बेचने वाली कम्पनियों के खाते में न डालने की सिफारिश भी की है। इस समिति का अध्यक्ष कौन है? – सुमित बोस, पूर्व वित्त सचिव
4) हाल ही में जारी की गई वर्ष 2014-15 की RBI की वार्षिक रिपोर्ट (Annual Report 2014-15) में यह तथ्य प्रस्तुत किया गया है वित्तीय संकटों के लिए प्रयुक्त किए जाने वाले RBI के आपातकालीन कोष (Contingency Fund) की वर्तमान मात्रा गिर कर उसकी कुल परिसम्पत्तियों की मात्र 8.4% रह गई है। इसके अलावा RBI ने पिछले दो सालों में इस कोष में और धन हस्तांतरित भी नहीं किया है। इस कोष का तय न्यूनतम मानक क्या है? – परिसम्पत्तियों का 12%
5) भारत में कार्यरत किस प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय गैर-सरकारी संस्था (NGO) का विदेशी चंदा प्राप्त करने का लाइसेंस गृह मंत्रालय ने सितम्बर 2015 के दौरान रद्द करने का आदेश जारी कर दिया? – ग्रीनपीस इण्डिया
6) सितम्बर 2015 के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने एक राष्ट्रपति के तौर पर क्या मुकाम हासिल किया? – वे आर्कटिक वृत्त पार कर अलास्का (Alaska) प्रांत पहुँचने वाले देश के पहले राष्ट्रपति बने
7) हिंदी फिल्मों के मशहूर संगीत निर्देशक आदेश श्रीवास्तव (Aadesh Shrivastava) का 5 सितम्बर 2015 को तड़के निधन हो गया। वे पिछले पाँच साल से कैंसर के कई दौर से गुजरने के बाद पिछले कई दिन से काफी गंभीर स्थिति में थे। 100 से अधिक हिंदी फिल्मों में संगीत दे चुके आदेश के संगीत से सजीं कुछ प्रमुख फिल्में थीं “चलते-चलते”, “बागबान”, “बाबुल”, “कभी खुशी, कभी गम” और “राजनीति”। हाल ही में रिलीज़ हुई वह फिल्म कौन सी है जो उनके संगीत से सजीं कुछ अंतिम फिल्मों में से एक है? – “वेलकम बैक”
8) 4 सितम्बर 2015 को दिवंगत हुए विलफ्रेड डिसूज़ा (Wilfred De Souza) किस राज्य के तीन बार मुख्यमंत्री रह चुके थे? – गोवा (Goa)
BY :- VISHAL JOGRANA
No comments:
Post a Comment