प्रश्नोत्तरी - 009

1•    दुनियाभर में 'जीका' के डर के बीच किस देश ने जिका वायरस की वैक्सीन बनाने का दावा किया- भारत
2•    सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार पांच जजों की संविधान पीठ को जो जिम्मेवारी दी गयी है- समलैंगिकता को अपराध माना जाए या नहीं
3•    देश के बंटवारे से पहले भारत में करियर शुरू करने वाले पाकिस्तान के सबसे वरिष्ठ क्रिकेटर का 1 फरवरी 2016 को निधन हो गया. उनका नाम- इसरार अली
4•    भारत ने फरवरी 2016 में जिस देश के साथ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी केन्द्र (आईजीएसटीसी) की अवधि को 2017 से बढ़ा कर 2022 तक विस्तारित करने के लिए संयुक्त घोषणा पत्र जारी किया- जर्मनी
5•    जिस राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू होने के कारण के राज्यपाल द्वारा राज्य के महाधिवक्ता और अतिरिक्त महाधिवक्ता की सेवाएं समाप्त कर दी- अरुणाचल प्रदेश
6•    राजस्थान इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंट्स लिमिटेड, जयपुर को एक स्वतंत्र केन्द्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यम में परिवर्तित करने जिस विभाग/ समूह ने मंजूरी दी-  सीसीईए
7•    इंतज़ार हुसैन का 2 फरवरी 2016 को पाकिस्तान के लाहौर में निधन हो गया. वे किससे क्षेत्र से सम्बंधित हैं- लेखन
8•    61वीं राष्ट्रीय स्कूल एथलेटिक्स चैम्पियनशिप का जो विजेता राज्य है – केरल
9•    जिस कम्पनी को केंद्रीय उपक्रम के रूप में परवर्तित करने की घोषणा की गई - राजस्थान इलेक्ट्रोनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंटस् लिमिटेड
10•    वह न्यायाधीश जिनको गुजरात उच्च न्यायालय में नया मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया - रमयगिरी सुभाष रेड्डी
11•    प्रणब मुखर्जी ने नेपाली सेना के जिस सेनाध्यक्ष को जनरल रैंक की मानद उपाधि दी - राजेन्द्र छेत्री
12•    देश की जिस अदालत ने गिरगांव चौपाटी समुद्र तट पर समारोह आयोजित करने की अनुमति दी- सुप्रीम कोर्ट
13•    कांग्रेस के वह वयोवृद्ध नेता जिनका 92 वर्ष की अवस्था में निधन हो गया वह लोक सभा अध्यक्ष भी रहे- बलराम जाखड़
14•    जिस देश ने भारत को एमआई-17वी-5 हेलीकॉप्टरों की अंतिम खेप सौंपी- रूस
15•    वह खिलाड़ी जिसने आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्वी कप में नेपाल के साथ खेलते हुए सबसे तेज 50 रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया- ऋषभ पंत
16•    उत्तर प्रदेश में नव नियुक्त लोकायुक्त जस्टिस संजय मिश्रा को जिसने पद व गरिमा की शपथ दिलाई- राज्यपाल
17•    आईपीएल की राजकोट टीम का कोच जिसको नियुक्त किया गया - ब्रैड हॉग
18•    विश्व वेटलैंड दिवस जिस दिन मनाया जाता है – 2 फरवरी
19•    तीसरे ग्लोबल आयुर्वेद फेस्टिवल का उद्घाटन जहाँ किया गया - कोजिखोड़े, केरल
20•    जिस देश ने औपचारिक रूप से भारतीय मूंगफली के आयात पर प्रतिबंध को हटाने की घोषणा की – वियतनाम
21•    हिमाचल प्रदेश सरकार जिस जिले में स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत 15 करोड़ रुपये खर्च करेगी – किन्नौर
22•    वह देश जिसने इंग्लैंड एवं अमेरिका के अतिरिक्त अपने नागरिकों को दोहरी नागरिकता देने के लिए प्रस्तावित अधिनियम को मंजूरी प्रदान की – बांग्लादेश
23•    वह देश जिसके साथ समझौते के तहत भारत के राजनियक उस देश में वीज़ा मुक्त यात्रा कर सकेंगे – अफगानिस्तान
24•    वह वायरस जिसके प्रभाव के कारण नवजात शिशुओं के सिर छोटे होते हैं – जीका
25•    वह पहली महिला आइपीएस अधिकारी जिन्हें सशस्त्र सीमा बल का महानिदेशक नियुक्त किया गया - अर्चना रामासुंदरम
26•    वह विटामिन/तत्व जिसकी ज्यादा मात्रा को अमेरिकी शोधकर्ताओं के एक समूह ने पार्किंसन रोग में खतरनाक सिद्ध किया- आयरन तत्व
27•    आईपीएल की राजकोट टीम का जो नाम है  - गुजरात लायंस
28•    भारतीय प्रशासनिक सेवा में राजस्थाकन कैडर के 1980 बैच के वह अधिकारी जिन्होंने 1 फरवरी 2016 को जनजातीय मामले मंत्रालय के सचिव का पदभार संभाला- डॉ. श्याम अग्रवाल
29•    वह अमेरिकी विश्वविद्यालय जिसके वैज्ञानिकों ने जनवरी 2016 में न्यूरोकेमिकल एंडोमॉर्फिन के जरिये पहले से ज्यादा असरदार दर्द निवारक दवा बनाने की घोषणा की- तुलाने यूनिवर्सिटी
30•    महाराष्ट्र का वह क्षेत्र जहाँ भूकंप की क्रिया विधि को समझने के लिए 2 फरवरी 2016 को  जियोफिजिक्स रिसर्च लेब्रोट्रेरी की आधारशिला रखी गई- कोयना
31•    वह वरिष्ठ आईएफएस अधिकारी जिसे 29 जनवरी 2016 को मेक्सिको में भारत के राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया- मुक्तेश कुमार परदेशी
32•    मध्य प्रदेश की वह छात्रा जिस ने 01 फरवरी 2016 को स्कीपिंग रोप में इतिहास रच दिया. उन्होंने नीदरलैंड की महिला खिलाड़ी यादरा वोल्ड्रे को पीछे छोड़कर एक मिनट में 160 जम्प लगाकर अपना नाम गोल्डन बुक ऑफ़ रिकॉर्ड में दर्ज कराया - सौम्या अग्रवाल
33•    गंगा को निर्मल एवं अविरल बनाने की नरेन्द्र मोदी नीत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना को तेजी से आगे बढ़ाने के लिए जितने केंद्रीय मंत्रालयों ने एक संयुक्त सहमति पत्र पर (एमओयू) हस्ताक्षर किए - आठ
34•    कराची में होने वाले लिटरेचर फेस्टिवल में शामिल होने के लिए जाने वाले अभिनेता को पाकिस्तांन ने वीजा देने से इनकार कर दिया है अभिनेता का नाम है- अनुपम खेर
35•    अमेरिका का वह राष्ट्रीय नेता जो पहली बार अमेरिका में ही मस्जिद का दौरा करेंगे -बराक ओबामा
36•    वह विमान सेवा जिसमे जल्द  ही मिलेगी वाईफाई की सुविधा यात्रियों को मिलेगी- जेट एयरवेज
37•    वह अमेरिकी कम्पनी जिसने टेक्नोलॉजी की दुनिया की दिग्गज कंपनी ऐपल को पछाड़कर दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनी बन गई - अल्फाबेट
38•    वह देश जिसके खिलाडियों को भारत में खेलने के लिये वहां की सरकार ने अनुमति प्रदान कर दी है- पाकिस्तान
39•    वह खिलाड़ी जो सैयद मोदी बैडमिंटन इंटरनेशनल चैम्पियनशिप 2016 का पुरुष एकल का विजेता रहा - किदांबी श्रीकांत
40•    ‘सेप्सवार्ड बाउंड प्रोग्राम’ वर्ष 2016 का आयोजन जहाँ किया जाएगा – लद्दाख
41•    आईएसयू वर्ल्ड कप स्पीड स्केटिंग प्रतियोगिता 2016 का आयोजन जहाँ किया गया – नोर्वे
42•     ‘द काउन्टर टेरेरिज्म कांफ्रेस’ का आयोजन जहाँ किया गया – जयपुर
43•     आरक्षण की माँग करने वाले कपू समुदाय के लोगो ने हिंसा का रास्ता अपनाया है वे जिस राज्य के है – आँध्र प्रदेश
44•     ट्रांसडेंस माई स्प्रीचुअल एक्सपीरियंस विद प्रमुख स्वामी महाराज’ के लेखक – ए पी जे अब्दुल कलाम
45•    भारतीय सेना के वह 14वें सेना प्रमुख जिनका 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया - के वी कृष्ण राव
46•    ऊर्जा क्षेत्र के परिदृश्य में सकारात्मनक बदलाव लाने के लिए उत्तर प्रदेश जिस सरकारी योजना में शामिल हुआ – उदय योजना
47•    नोवाक जोकोविच ने जिन्हें हराकर ऑस्ट्रेलियन ओपन का पुरुष एकल खिताब जीता - एंडी मर्रे
48•     भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गये टी-20 सीरीज़ के मैन ऑफ़ द सीरीज़ – विराट कोहली
49•    वह व्यक्ति जिन्हें कुडनकुलम परमाणु उर्जा परियोजना में उल्लेखनीय भूमिका निभाने पर रूस द्वारा ऑर्डर ऑफ़ फ्रेंडशिप से सम्मानित किया गया - रमय्या शनमुदा सुंदर
50•     वह संस्था जिसने जनवरी 2016 के अंतिम सप्ताह में जारी अपनी रिपोर्ट में शहरी गरीबों की हालत आर्थिक रूप से सबसे ख़राब बताई- नेशनल सैंपल सर्वे आर्गनाइजेशन (एनएसएसओ)

No comments:

Post a Comment