प्रश्नोत्तरी -008

1•    जिन्होंने प्रिंस एडवर्ड आइलैंड और ओंटारियो प्रांत से समझौते के दौरान ओंटेरियो प्रांत का प्रतिनिधित्व किया - कैथलीन वेन
2•    भारतीय फिल्म जिसे 10वें एशियन फिल्म अवॉर्ड्स में सर्वश्रेष्ठ फिल्म सहित पांच श्रेणियों में नामांकित किया गया है - बाजीराव मस्तानी
3•    गीतू मोहनदास की इस फिल्म के लिए उन्हें सनडांस इंस्टिट्यूट ग्लोबल फिल्म मेकिंग अवार्ड-2016 दिया गया - इंशा अल्लाह
4•    यूरोपियन यूनियन (ईयू) ने सीरिया से आने वाले शरणार्थियों की समस्या से निपटने हेतु जिस देश के लिए 3.3 बिलियन की सहायता राशि जारी की – तुर्की
5•    जिन्हें अफगानिस्तान में नाटो कमांडर नियुक्त किया गया- जॉन निकोल्सन
6•    सीरिया एवं क्षेत्रीय सहायता सम्मेलन-2016 का जिस स्थान पर आयोजन किया गया– लंदन
7•    वह कंपनी जिसे सीसीईए द्वारा सार्वजनिक क्षेत्र उद्यम में परिवर्तित करने को मंजूरी दी गयी - राजस्थान इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंट्स लिमिटेड
8•    वह बाहरी पोषक तत्व जिसे रोककर कैंसर कोशिकाओं को खात्म करने की खोज वैज्ञानिकों ने की- सिस्टीन
9•    वह राज्य जहाँ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 फरवरी 2016 को 10,000 करोड़ रुपये के पेट्रो रसायान संयंत्र का उद्घाटन किया- असम
10•    वह ढांचागत क्षेत्र जिसके लिए केंद्र सरकार ने घरेलू और विदेशी निवेशकों को निवेश के लिए 4 फरवरी 2016 को आमंत्रित किया- सड़क, रेल और ऊर्जा
11•    वह व्यक्ति जो गूगल सर्च इंजिन में उच्च पद पर कार्यरत है, ने इस्तीफा दिया- अध्यक्ष अमित सिंघल
13•    वह व्यापार जिसे रिलायंस इंफ्रा ने बिड़ला कॉर्प को बेच दिया- सीमेंट बिजनेस
14•    आस्ट्रेलिया की वह महिला क्रिकेट खिलाड़ी जो सट्टेबाजी दोषी में पाए जाने के बाद छह महीने के लिए खेल से प्रतिबंधित की गयी- पेइपा क्लियरी
15•    वह क्रिकेटर जिसको आईसीसी की नव नियुक्त भ्रष्टाचार रोधी निगरानी ग्रुप में शामिल किया गया- राहुल द्रविड
16•    वह राज्य जहाँ राज्य सरकार ने होमगार्डों के भत्ते में 33 फीसदी इजाफा किया- उत्तर प्रदेश
17•    जिस महत्वपूर्ण वुँक्ति की रिहाई पर यूएन संस्था का फैसला ब्रिटेन और स्वीडन ने नामंजूर किया - जुलियन असांज
18•    राष्ट्रमंडल मंत्री समूह जिसमें भारत के विदेश सचिव एस. जयशंकर भी शामिल हैं, 06 फरबरी 2016 को जहाँ की यात्रा पर जाएगा- माले
19•    वह प्रदेश जो 'कन्या कोष' के लिए सौ करोड़ जुटाएगी -हरियाणा
20•    वित्त मंत्रालय ने जो चैनल लांच किया- यू-ट्यूब
21•    पीएम से मिलकर जिसने भारत में आर्थिक सहयोग मजबूत करने का निर्णय लिया - हांगकांग के सीईओ
22•    वह भारतीय जो शीर्ष नेतृत्व से द्विपक्षीय वार्ता करने श्रीलंका पहुंची- सुषमा स्वराज
23•    2016 में ई-कामर्स से जितने रोजगार के अवसरों के सृजन का अनुमान है - ढाई लाख
24•    जिस प्रदेश की ‘शी टैक्सी’ को मिला मुख्यमंत्री नवोन्मेष पुरस्कार- केरल
25•    एसएस तारापोर का समबन्ध जिस क्षेत्र से था – बैंकिंग
26•    वह व्यक्ति जो एशियन इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक के नव नियुक्त चीफ इन्वेस्टमेंट ऑफिसर और वाइस प्रेसिडेंट हैं- जे सुभाष रेड्डी
27•    जिस महिला अधिकारी  को भारतीय लागत लेखा सेवा की अध्यक्ष नियुक्त किया गया – अरुणा सेठी
28•    जो बुखार से बेनिन में लोगों के बीच वर्ष 2016 के फरवरी माह में चर्चा में रहा - लासा बुखार
29•    वर्ष 2016 के विश्व कैंसर दिवस का जो विषय रहा -  आई कैन, वी कैन
30•    वर्ष 2016 के मार्च माह में आईएमएफ द्वारा एशिया सम्मिट का आयोजन जहाँ किया जाएगा – नई दिल्ली
31•    जो कम्पनी दुनिया की सबसे शक्तिशाली आईटी सेवा ब्रांड बन गई – टीसीएस
32•    इंटरनेशनल फेडरेशन फॉर जर्नलिस्ट ने जिस देश को पत्रकारों के लिए सबसे खतरनाक बताया – पाकिस्तान
33•    वह कंपनी जिसे विश्व की सबसे मूल्यवान कंपनी घोषित किया गया - अल्फाबेट इंक
34•    वह कम्पनी जो बेगलुरु स्थित एयरोस्पेस में रक्षा क्षेत्र में नवाचार और अनुसंधान के लिए केंद्र स्थापित करेगी – रिलायंस
35•    वह फिल्म जिसने 14 वें मुंबई अन्तरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में सर्वश्रेष्ठ डाक्यूमेंट्री श्रेणी के तहत गोल्डन कोंच पुरस्कार प्राप्त किया - फुम शैंग
36•    पसिफ़िक-रिम समूह देशों की संख्या जिन्होंने ट्रांस पसिफ़िक पार्टनरशिप (टीपीपी) समझौता किया – 12
37•    जिन्हें 2015-16 के भारत रत्न पंडित भीमसेन जोशी शास्त्रीय संगीत पुरस्कार के लिए चुना गया - पंडित राम नारायण
38•    स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने जिस कंपनी को मिनिरत्न श्रेणी-I की उपाधि प्रदान की - हॉस्पिटल सर्विसेज कंसल्टेंसी कारपोरेशन लिमिटेड
39•    वह भारतीय फिल्म जिसे सिंडिकेट ऑफ़ सिनेमा क्रिटिक्स-2016 में सर्वश्रेष्ठ विदेशी फिल्म का पुरस्कार दिया गया – तितली
40•    गमेसा इंडिया ने जिस पावर कम्पनी के साथ पवन ऊर्जा परियोजना पर काम करने के लिए समझौता किया – अतरिया पावर
41•    जिस देश ने भारत को एमआई-17 हेलीकॉप्टरों की अंतिम खेप सौंपी- रूस
42•    वह पीआईओ कारोबारी जिन्हें कैंब्रिज स्कूल के बोर्ड का अध्यक्ष नामित किया गया - कारोबारी लॉर्ड करण बिलिमोरिया
43•    एशिया में वृद्धि के प्रभावी कारकों पर आईएमएफ का सम्मेलन जिस शहर में होगा- नयी दिल्ली
44•    जिस राज्य सरकार ने आर्थिक रूप से पिछड़े दलित उद्यमियों के लिए डॉ बाबा साहेब अम्बेडकर विशेष सामूहिक प्रोत्साहन योजना की घोषणा की - महाराष्ट्र
45•    वह व्यक्ति जिन्हें विश्व बैंक में उच्च पद पर नियुक्त किया गया- सरोज कुमार झा
46•    वह व्यक्ति जिसने भारत की ओर से ब्रुनेई के साथ तीन समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए – उपराष्ट्रपति
47•    संयुक्त राष्ट्र मुक्ति पर्यवेक्षक सेना के प्रमुख के रूप में जिन्हें नियुक्त किया गया - मेजर जनरल जय शंकर मेनन
48•    सुप्रीम कोर्ट ने जिस कंपनी की संपत्ति बेचने के लिए आरएम लोढ़ा समिति को नियुक्त किया – पीएसीएल
49•    अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ द्वारा आयु से अधिक खिलाड़ी रखने पर जिन चार टीमों को निलंबित कर दिया गया - पंजाब, चंडीगढ़, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश
50•    अगर सरकार भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने में नाकाम है तो टैक्स न दें यह बात किसने कही- मुम्बई हाईकोर्ट

No comments:

Post a Comment