विभिन्न विषयो की प्रश्नोत्तरी

भूगोल

भारत का सर्वाधिक लम्बा टिहरी बाँध किस राज्य में स्थित है? (IDBI Assistant Manager-2015)
-उत्तराखण्ड
अमरावती नदी किस नदी की सहायक नदी है? (UGC NET/JRF-2015)
-कावेरी नदी
सेलीबीस द्वीप किस देश में स्थित है? (UP FCI-2015)
-इंडोनेशिया
. इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में स्थित है? (NDA-2015)
-छत्तीसगढ़
इराक किस महाद्वीप में स्थित है? (RRC Group D-2015)
-एशिया

भारतीय राजव्यवस्था

संसद की लोक लेखा समिति में कितने सदस्य होते है? (UGC NET/JRF-2015)
-22
लोकसभा और विधानसभा के चुनावो में कौनसी मतदान पद्धति अपनाई जाती है? (SBI Clerk-2015)
-फर्स्ट पास्ट द पोस्ट पद्धति
भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत शिक्षण संस्थाओ में, जिसमे गैर सरकारी तथा गैर अनुदान प्राप्त भी सम्मिलित है अन्य पिछड़ों, अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति हेतु आरक्षण की सुविधा प्रदान की गई है? (UKPSC-2015)
-अनुच्छेद-15 (5)
किस संविधान संशोधन के द्वारा राज्य को पुनर्परिभाषित किया गया? (CGPSC-2015)
-18वाँ संविधान संशोधन
संसद की प्राक्कलन समिति में सदस्यों की संख्या कितनी होती है? (CGPSC-2015)
-30

विज्ञान और प्रौद्योगिकी

समुद्र की गहराई नापने वाला 'सोनार उपकरण' किस सिद्धांत पर कार्य करता है? (RRC Group D-2015)
-ध्वनि का परावर्तन
हाइड्रोजन की खोज किसने की थी? (SSC CGL-2015)
-हेनरी केवेन्डिश
समुद्र की सीपी किस कारण से सुनहरी दिखाई देती है? (SSC CHSL-2015)
-प्रकाश का ध्रुवण प्रभाव (Polarization effect)
टेलीफोन का आविष्कार किसके द्वारा किया गया? (SSC CHSL-2015)
-एलेक्जेंडर ग्राहम बेल
दाब का SI मात्रक क्या है? (RRC Group D-2015)
-पास्कल

No comments:

Post a Comment