रोचक जानकारी

1.भारत का ‘सफेद पानी’ के नाम से जाना जाने वाला स्थान – सियाचिन
.
2.चीन के अधिकार वाला जम्मू-कश्मीर का हिस्सा – ऑक्साई चीन
.
3.भारत का शीत मरूस्थल – लद्दाख
भारत की देशांतरस्थिति – 68°7’ से 97°25’ तक
.
4.भारत में केंद्रशासित प्रदेशों की संख्या – 7
.
5.भारत की स्थिति – उत्तरी गोलार्द्ध में
6.पूर्व में NEFA के नाम से जाना जाने वाला राज्य – अरुणाचल प्रदेश
.
7.अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह की राजधानी पोर्ट ब्लेयर स्थित है – दक्षिण अंडमान में
.
8.भारत को दो भागों में बाँटने वाला महत्वपूर्ण अक्षांश – 23°3’ उत्तर
.
9.उत्तर भारत में उपहिमालय क्षेत्र के सहारे फैले समतल मैदान का नाम – भावर
.
10.तीन ओर बांग्लादेश से घिरा भारतराज्य – त्रिपुरा
.
11.‘मरूस्थल की राजधानी’ के नाम से जाना जाने वाला स्थान – जैसलमेर
.
12.अरावली और विंध्य श्रृंखलओं के बीच के पठार का नाम – मालवा का पठार
.
13.अरब सागर में स्थित भारतीय द्वीपों की मुख्य विशिष्टता – सभी द्वीप प्रवाल उद्गम के है
.
14.छत्तीसगढ़ में स्थित महत्वपूर्ण पठार – मैकान का पठार

1. ताशी और नुंग्शी माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली विश्व की प्रथम जुड़वां बहनें हैं। यह दोनों बहनें किस देश की हैं?
उत्तर : भारत
(न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी एओ
परीक्षा-15)
.
2. ट्रान्सपेरेंसी इंटरनेशनल के करप्शन पर्सेप्शन इंडेक्स-2014 में भारत की रैंकिंग कौन-सी है?
उत्तर : 85वीं
(उत्तर प्रदेश पीसीएस राजस्व
निरीक्षक परीक्षा-15)
.
3. काले धन की जांच के लिए गठित विशेष जांच दल
(एसआईटी) के अध्यक्ष कौन हैं? J उत्तर : एम.बी. शाह
(न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी एओ
परीक्षा-15)
.
4. मिस वर्ल्ड-2014 के रूप में चयनित ‘रोलेन स्ट्रॉस’ किस देश की हैं?
उत्तर : दक्षिण अफ्रीका
(उत्तर प्रदेश पीसीएस राजस्व निरीक्षक परीक्षा-15)
.
5. भारत की सबसे बड़ी 130 मेगावॉट
क्षमता की सौर ऊर्जा परियोजना किस राज्य में प्रारंभ हुई है?
उत्तर : मध्य प्रदेश
(न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी एओ
परीक्षा-15)

कौन कौन देश कि मुद्रा रूपया है
TRICKS :- मामा श्री ने भाई से पाकिस्तान (मांगा)
मा :- मालदीव
मा :- मॉरीशस
श्री :- श्रीलंका
ने :- नेपाल
भा :- भारत
ई :- इंडोनेशिया
से :- सेसेल्स
पाकिस्तान :- पाकिस्तान

No comments:

Post a Comment