भारत सामान्य परिचय

भारत सामान्य परिचय
---------------------------
1. भारत की मुख्य भूमि की तटीय लंबाई कितनी है ?
►-6100 किमी
2. भारत में किस राज्य की तटरेखा सबसे लंबी है ?
►-गुजरात (1200 किमी)
3. सबसे लंबी तटरेखा में गुजरात के बाद किस राज्य का स्थान है ?
►-आंध्रप्रदेश
4. किस राज्य की समुद्र तटीय सीमा सबसे छोटी है ?
►-गोवा
5. भारत के कितने राज्य तटरेखा से लगे हैं ?
►-नौ राज्य
6. दक्षिण में भारत किस देश से अलग होता है ?
►-श्रीलंका
7. कौन-सी खाड़ी भारत और श्रीलंका को अलग करती है ?
►-मन्नार की खाड़ी
8. भारत-पाकिस्तान के बीच सबसे ऊंचाई पर स्थित युद्ध स्थल कौन-सा है ?
►-सियाचिन (यह भारत-पाकिस्तान के बीच का हिमनद सीमांत क्षेत्र है)
9. किस प्रदेश की सीमा सबसे अधिक राज्यों को छूती है ?
►-उत्तर प्रदेश
10. उत्तर प्रदेश कितने राज्यों से घिरा है ?
►-आठ राज्य (उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, मप्र, छत्तीसगढ़, झारखंड एवं बिहार)
11. भारत में सर्वाधिक नगरों वाला राज्य कौन-सा है ?
►-उत्तर प्रदेश
12. भारत में सबसे कम नगरों वाला राज्य कौन-सा है ?
►-मेघालय
13. जोजिला दर्रे का निर्माण किस नदी द्वारा हुआ है ?
►-सिंधु नदी
14. शिपकीला दर्रे का निर्माण किस नदी द्वारा हुआ है ?
►-सतलज नदी
15. कौन-सा दर्रा लेह को श्रीनगर से जोड़ता है ?
►-जोजिला दर्रा
16.कौन-सा दर्रा श्रीनगर से गिलगित को जोड़ता है ?
►-बुर्जिल दर्रा
17. जम्मू से श्रीनगर जाने का रास्ता किस दर्रे से होकर गुजरता है ?
►-बनिहाल दर्रा
18. भारत की सबसे लंबी सुरंग कौन-सी है ?
►-जवाहर सुरंग
19. जवाहर सुरंग किस दर्रे में स्थित है ?
►-बनिहाल दर्रा
20. जवाहर सुरंग किस राज्य में है ?
►-जम्मू-कश्मीर

No comments:

Post a Comment