Q. UIDAI ने ‘वर्चुअल आईडी’ की अवधारणा को किस दिन से लागू करने का फैसला किया है?

ans: 1 जून 2018

आधार के 12 अंकों की जगह वर्चुअल आईडी 16 अंको का होगा।
यह UIDAI की वेबसाइट से कभी भी जनरेट किया जा सकेगा।
नई ID जनरेट होने पर, पुरानी स्वतः समाप्त हो जाएगी।
इसका इस्तेमाल किसी भी सेवा के लिए किया जा सकेगा।

KEY:
निजता का अधिकार क्या मौलिक अधिकार है? - SC 17 जनवरी से सुनवाई करेगा।
आधार डेटा के कथित लीक मामले में UIDAI द्वारा पत्रकार पर FIR

No comments:

Post a Comment