संविधान के भाग
1.संघ एवं उसका राज्यक्षेत्र
2.नागरिकता
3.मुल अधिकार
4.नीती निर्देशक तत्व
4(A).मुल कर्तव्य
5.संघ
6.राज्य
7.प्रथम भाग के शेष
8.संघ एवं राज्य क्षेत्र
9.पंचायत
9A.नगरपालिका
9B.सहकारी समिती
10.अनुसुचित जाति एवं जनजाति क्षेत्र
11.संघ एवं राज्य के बीच संबंध
12.वित्त,संपति एवं संविदाएँ
13.भारत के अंदर व्यापार समागम
14.संघ राज्य के अधीन सेवायेँ
15.निर्वाचन
16.कुछ वर्गोँ के लिए विशेष उपबंध
17.राजभाषा
18.आपात उपबंध
19.प्रकीर्ण
20.संसोधन प्रक्रिया
21.अस्थायी संक्रमणकालीण एवं विशेष उपबंध
22.संक्षिप्त नाम एवं हिंदी मेँ प्राधिक्॰त पाठ निरसन
नोट:
*सबसे बड़ा भाग 5 है
*3 एवँ 4 को मिलाकर संविधान कि आत्मा या चेतना कहलाती है
*ब्रिटेन एवं इजरायल का संविधान अलिखित है
*संविधान दिवस 26 NOV को मनाया जाता है
*सबसे बड़ा संविधान भारत का है
*नेपाल का नया संविधान 20 SEP 2015 को लागु हुआ इसमेँ 37 भाग 304 अनुच्छेद एवं 7 उपबंध है
*मुस्लिम लीग का संविधान द ग्रीन बुक मौलान मोहम्मद अली ने लिखा था
*पाकिस्तान के संविधान को आईने पाकिस्तान कहा जाता है
THANKS FOR VISITING
संविधान के भाग
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment