ब्रिटिश कालीन भारत के गवर्नर/गवर्नर जनरल/वायसराय द्वारा किये गये/हुए महत्वपूर्ण कार्य एवं घटनाएं

ब्रिटिश कालीन भारत के गवर्नर/गवर्नर जनरल/वायसराय द्वारा किये गये/हुए महत्वपूर्ण कार्य एवं घटनाएं

वायसरायलाॅर्ड कैनिंग (1856 – 1858):-

भारत के अंतिम ब्रिटिश गवर्नर जनरल एवं प्रथम वायसराय
1856 का विधवा पुर्नविवाह अधिनियम पारित,
1857 का विद्रोह,बम्बई, कलकत्ता तथा मद्रास में विश्वविद्यालयों की स्थापना की गई।
1858 का एक्ट,महारानी विक्टोरिया भारत की साम्राज्ञी घोषित।
भारतीय दण्ड संहिता (1858) सिविल प्रक्रिया संहिता (1859) में लागू की गई।

सर जाॅन लाॅरेन्स (1864-1869) :-

अहस्तक्षेप नीति का पालन1866 में उड़ीसा तथा 1868-69 में राजपूताना तथा बुन्देलखण्ड में भयानक अकाल पड़ा।बड़ी मात्रा में रेलवे एवं नहरों का निर्माण कार्य किया गया।यूरोप के साथ संचार व्यवस्था स्थापित हुई।

लाॅर्ड मेयो (1869-1872) :-

भारत में वित्त का विकेन्द्रीकरण।अजमेर में मेयो कॉलेज की स्थापना।अण्डमान में अफगान द्वारा इनकी हत्या कर दी गई।

लाॅर्ड नार्थबुक (1872-1876) :-

पंजाब में कूका आंदोलन (1872)

लाॅर्ड लिटन (1876-1880) :-

दक्कन में अकाल पड़ा (1876-78), स्ट्रेची की अध्यक्षता में अकाल आयोग का गठन (1878)दिल्ली दरबार में महारानी विक्टोरिया को ‘केसर ए हिन्द’ की उपधि दी गई (1877)वर्नाक्यूलर प्रेस एक्ट तथा इंडियन आर्म्स एक्ट (1878)सिविल सेवा में भारतीयों के शामिलहोने के लिए आयु 21 वर्ष से घटाकर 19 वर्ष की गई।

लाॅर्ड रिपन (1880-1884) :-

प्रथम फैक्ट्री एक्ट (1881), में लाया गया।स्कूली शिक्षा हेतू ‘हण्टर आयोग’ की नियुक्ति (1882)स्थानीय स्वशासन की शुरूआत (1882)जनगणना प्रणाली स्थापना – 1881 में कश्मीर और नेपाल को छोड़कर सम्पूर्ण भारत में जनगणना कराई गईएवं जनगणना को प्रत्येक 10वें वर्ष कराने की योजना बनाई गई।

लाॅर्ड डफरिन (1884-1888) :-

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना (1885)बंगाल कृषक अधिनियम पारित (1885)

लैंस डाऊन (1888-1894) :-

दूसरा फैक्ट्री एक्ट (1891) में लाया गया।भारत परिषद अधिनियम – 1892 में पारित।बाल गंगाधर तिलक द्वारा महाराष्ट्र में ‘गणपति उत्सव’ की घोषणा (1893)

लाॅर्ड एल्गिन द्वितीय (1894-1899):-

पंजाब, उत्तरप्रदेश, बिहार, मध्यप्रदेश, में भयंकर अकाल (1896-97)अकाल के लिए ‘लायल’ की अध्यक्षता में अकाल आयोग का गठन किया गया।बाल गंगाधर तिलक द्वारा ‘शिवाजी उत्सव’ बनाने की घोषणा (1895)चापेकर बंधुओं ने पूना में दो अंग्रेज अधिकारियों की हत्या की (1897)

लाॅर्ड कर्जन (1899-1905) :-

1900 अकाल आयोग का गठन (सर एण्टनी मैकडॉनल्ड की अध्यक्षता में)1902 में ही ‘विश्वविद्यालयआयोग’ की स्थापना (सर टामस रैले)।1902 में ‘पुलिस आयोग’ का गठन किया गया (सर डब्लू फ्रेजर की अध्यक्षता में)।1904 में यंग हसबैण्ड के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल तिब्बत गया।1904 में ही कर्जन के काल में प्रथम विश्वविद्यालय अधिनियम लाया गया।1904 प्राचीन स्मारक अधिनियम लाया गया।1905 भारत लोक सेवा मण्डल का गठन किया गया।1905 बंगाल विभाजन।1905 सिंचाई आयोग की स्थापना।1905 रेलवे बोर्ड का गठन किया गया।

लाॅर्ड मिण्टो द्वितीय (1805-1910)

1906 मुस्लिम लीग का गठन1907 कांग्रेस के सूरत अधिवेशन में कांग्रेस का विभाजन1908 खुदीराम बोस को फांसी, बाल गंगाधर तिलक को 6 वर्ष का कारावास।1909 भारतीय परिषद अधिनियम’ मिन्टो-मार्ले सुधार1909 एस.पी.सिन्हा वायसराय कारिणी में नियुक्त

No comments:

Post a Comment