प्रमुख वाद्य यंत्र एवं उसके कलाकार

प्रमुख वाद्य यंत्र एवं उसके कलाकार

सितार--
पंडित रविशंकर, निखिल बैनर्जी, उस्ताद विलायत ख़ाँ, बंदे हसन, शाहिद परवेज, उमाशंकर मिश्र, बुद्धादित्य मुखर्जी, मणिलाल नाग, शुजात हुसैन,जया विश्वास, शशि मोहन भट्ट, देवव्रत चौधरी आदि।

तबला --
अल्ला रक्खा ख़ाँ, गुदई महाराज(पं. सामता प्रसाद), ज़ाकिर हुसैन, लतीफ़ ख़ाँ, किशन महाराज, फ़य्यार ख़ाँ, सुखविंदर सिंह, कंठे महाराज आदि।

बांसुरी --
पन्नालाल घोष, हरि प्रसाद चौरसिया, वी. कुंजमणि, एन. नीला, राजेन्द्र प्रसन्ना, राजेन्द्र कुलकर्णी, रघुनाथ सेठ, विजय राघव राय, रोनू मजूमदार आदि।

सरोद --
उस्ताद अमज़द अली ख़ाँ, उस्ताद अली अकबर ख़ाँ,उस्ताद अलाउद्दीन ख़ाँ, विश्वजीत राय चौधरी, ज़रीन दारूवाला, बुद्धदेव दास गुप्ता, मुकेश शर्मा, चन्दन राय, अशोक कुमार राय, ब्रजनारायण आदि।

वायलिन --
डॉ. एन. राजन, विष्णु गोविंद जोग, एल. सुब्रह्मण्यम्, संगीता राजन, कुनक्कड़ी वैद्यनाथन, टी. एन. कृष्ण, श्रीमती एन राजम, शिशिर कनाधर चौधरी, लाल गुडी जयरामन, यहूदी मेनुहिन, गोविन्द स्वामी, पिल्ले, बाल मुरली कृष्णा आदि।

वीणा--
एस. बालचंद्रन, कल्याण कृष्ण भगवतार, रमेश प्रेम, बदरूद्दीन डागर, वी. दोरेस्वामी अयंगर, गोपाल कृष्ण, असद अली आदि।

शहनाई --
उस्ताद बिस्मिल्ला ख़ाँ, दयाशंकर जगन्नाथ, अली अहमद हुसैन ख़ाँ, हरिसिंह, शैलेश भागवत, अन्नतलाल आदि।

संतूर --
पं.शिवकुमार शर्मा, भजन सोपाेरी, तरुण भट्टाचार्य आदि।

पखावज --
गोपाल दास, उस्ताद रहमान ख़ाँ, छत्रपति सिंह, ठाकुर लक्ष्मण सिंह, इन्द्रपाल राणा, ब्रजरमण लाल, प्रेम वल्लभ आदि।

रुद्रवीणा --
असद अली ख़ाँ, उस्ताद सादिक अली ख़ाँ आदि।

मृदंग --
पालधार रघु, ठाकुर भीकम सिंह, डॉ. जगदीश सिंह आदि।

सारंगी--
पं.रामनारायण, अरुणा काले, सन्तोष मिश्रा, ध्रुव घोष, इन्द्र रमजान खाँ, अरुणा घोष आदि

गिटार--
ब्रजभूषण काबरा, विश्वमोहन भट्ट, श्रीकृष्ण नलिन, मजूमदार, केशव तलेगाँवकर आदि

हारमोनियम--
अप्पा जुलगाँवकर, महमूद धालपुरी, वासन्ती मापसेकर आदि

जलतरंग--
जगदीश मोहन, घासीराम निर्मल, रामस्वरूप प्रभाकर

No comments:

Post a Comment