1. पहली राजस्थानी फिल्म कौन सी थी । नजरानी ।
2. सी.बी.एस.ई. का मुख्यालय कहाँ पर है । नई दिल्ली ।
3. राज्य सभा के सदस्यों का कार्यकाल कितना होता है ।छह साल ।
4. आनंदमठ के रचयिता कौन हैं । बकिम चंद्र ।
5. भारत की सबसे पुरानी ऑयल रिफाईनरी कहाँ पर है ।असम ।
6. मिस्त्र मे नील नदी पर कौन सा बांध है ।आस्वान बांध ।
7. नेशनल इन्डियन मिलिटरी कॉलेज कहाँ पर स्थित है ।देहरादून
8. बाबरनामा किस भाषा मे लिखा गया है ।तुर्की ।
9. हामिर महाकाव्य के रचयिता कौन है । नयंनचंद्रा सुरी ।
10. राष्ट्रीय अनुसुचित जाति आयोग के अध्यक्ष कौन हैं ।पी. एल. पुनिया ।
11. पाकिस्तान का राष्ट्रीय खेल कौन सा है । हॉकी ।
12. भारत का पहला नोबल पुरस्कार किसे मिला ।रविंद्रनाथ टैगोर ।
13. भारत में पहली मैट्रो ट्रेन कब शुरु हुई । 1984 में ।
14. दुनिया का सबसे बडा ज्वालामुखी कहाँ है । अमेरिका के उनोस्टो प्रांत के नेशनल पार्क में ।
15. भारत में पहली बार रेडियो कार्यक्रम कब और किसके द्वारा प्रस्तुत किया गया । 1923में बॉम्बे के रेडियो कल्ब द्वारा
16. भारतीय संविधान में कुल कितने अनुछेद हैं । 395 अनुछेद ।
17. शेखावाटी का गांधी किसे कहा जाता है ।बद्रीनाथ सोदनी को ।
18. लिलतास पुस्तक के रचयिता कौन हैं । कन्हैया लाल सेठिया ।
19. राज्य सभा का सभापति कौन होता है । उपरष्ट्रपति ।
20. दुनिया का सबसे बडा रेल जंक्शन कहाँ पर है ।शिकागो ।
21. भारत का सबसे बडा शहर कौन सा है । झरिया ।
22. भारत में मग्रो वनस्पति विसतृत रूप में कहाँ पाई जाती है ।सुंदरवन ।
23. नील नदी कौन सी झील से निकलती है । विक्टोरिया ।
24. विश्व में जूट उत्पादन में अगर्णी देश कौन सा है ।बंग्लादेश ।
25. भारत का पहला जैव मंडल आरक्षित क्षेत्र कौन सा है । नीलगिरी ।
26. पहला यश चौपडा मेमोरियल पुरसकार किसे दिया गया । लता मंगेश्कर ।
27. पुस्तक माई ब्रीफ हिस्ट्री किसके द्वारा लिखी गई है ।स्टीफन हकिन्स ।
28. नवनीत कौर और रानी राजपाल का सम्बंध किस खेल से है । हॉकी से ।
29. इंसुलिन की खोज किसने की थी ।एफ. टी. बेंटिंग ।
30. नेत्रदान में आंख का कौन सा भाग प्रयुक्त किया जाता है । कॉर्निया ।
31. दिल्ली की प्रसिद्ध जामा मस्ज़िद का निर्माण किसने करवाया था । शाह्जहां ने ।
32. एक रूपये के नोट पर किसके हक्ष्ताक्षर होते हैं । वित सचिव भारत सरकार ।
33. भारत में योजना आयोग का गठन कब हुआ ।मार्च 1950 ।
34. जलियांवाला बाग कहाँ पर स्तिथ है ।अम्रितसर,पंजाब ।
35. मानवाधिकार दिवस कब मानाया जाता है ।10 दिसम्बर ।
36. प्रोटीन किस से बनती है । अमीनो अम्ल से ।
37. बंगाल का विभाजन कब हुआ । 15 नवम्बर 1950 को ।
38. भारत में सर्व-प्रथम पत्र मुद्रा का चलन कब हुआ ।1806 में ।
39. अंतराष्ट्रीय न्यायालय कहाँ स्तिथ है ।हेग में ।
40. कम्प्युटर में मेमोरी की सबसे छोटी इकाई क्या है ।बाईट ।
41. प्राकृतिक रबड् किस का बहुलक है । आईसोप्रीन का ।
42. मानव निर्मित प्रथम कृत्रिम रेशा क्या था । नाइलोन ।
43. पृथ्वी की आयु का आंकलन किस विधि से किया जाता है । युरेनियम डेंटिंग विधि से ।
44. देश में कलिंग पुरस्कार कब शुरु हुआ । 1952 में ।
45. कश्मीर का अकबर किसे कहा जाता है । जैनुल आबदीन ।
46. ग्रैमी पुरस्कार का सम्बंध किस क्षेत्र से है । संगीत क्षेत्र से ।
47. लैम्प में प्रकाश उत्पन करने के लिए कौन सी गैस प्रयोग की जाती है एसीटीन ।
48. आयु निरधारण में कार्बन के किस समस्थानिक का उपयोग किया जाता है । सी-14 ।
49. सुर्य के आत्याधिक ताप का कारण क्या है ।हाइड्रोजन का नाभकिय सल्यन ।
50. शाहनामा किसके द्वारा लिखा गया है । फिर्दावसी ।
THANKS FOR VISITING
प्रश्नोत्तरी - 029
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment