Computer Fundamental

Computer Fundamental

1 कम्प्यूटर एक ------ मशीन है - इलेक्ट्रॉनिक

2कम्प्यूटर का बुद्धिमता स्तर (IQ) होता है- 0

3आधुनिक कम्प्यूटर में मैमोरी की सबसे बड़ी इकाई है - गीगाबाईट (गीगाबाईट से बड़ी इकाई टेराबाईट)

4 बिट व बाइट में सम्बन्ध हैं - 8 बिट की एक बाइट होती है

5 200 एमबी या 720 एमबी की क्षमता वाले डिस्कों का उत्पादन सोनी कॉरपोरेशन द्वारा किया जाता है - हाई एफ डी डिस्क

6 ------ जो आंकड़ा हेतु मार्ग प्रदान करता है जो प्रणालीगत अवयवों को जोड़ता है -  सिस्टम लाइन्स

7 बाइनरी नम्बर सिस्टम कितने अंकों पर आधारित है? - 2 (0 और 1)

8 कौनसी कम्प्यूटर की सबसे छोटी मैमोरी की इकाई है - बिट

9 4 बिट से बने Code को क्या कहते हैं -Nibble

10 बाइनरी नंबर होते हैं - 0 और 1

11 स्टोरेज डिवाइस की क्षमता को सामान्यत: किस में मापा जाता है - बाइट्स

12 की-बोर्ड के जिन बटनों पर तीर का निशान होता है उन्हें कहते हैं - Arrow  Key(एरो कीज़ भी कहते हैं)

13 की-बोर्ड किस तरह का उपकरण (डिवाइस)  है - इनपुट ( माउस, स्कैनर, लाइटपेन, माइक एवं जॉयस्टीक भी इनपुट उपकरण हैं)

14 ALU का पूरा नाम क्या है? - Arithmetic Logic Unit

15 इनमें से किस डिवाइस का उपयोग तेज गति से गेम्स खेलने के लिए होता है - जॉयस्टिक

16 एक पोइंटिंग डिवाइस के रूप में जाना जाता है - माउस

17 की-बोर्ड के जिन बटनों पर F1, F2, ..........., F12  आदि लिखा होता है उनको किस नाम से जाना जाता है - Function Keys (फंक्शन कीज)

18 की-बोर्ड में उन कीज़ को क्या कहते हैं, जिन्हें शुरू (on) या बन्द (off)  किया जा सकता है - टॉगल कीज (कैप्स,  नम,  स्क्रॉल)

19 की बोर्ड के जिन बटनों पर 0 व 9 लिखे होते हैं, उनको ------ कहते हैं - न्यूमैरिक कीज़

20 कौनसा उपकरण पॉइंट करने वाला उपकरण है - माउस, टच स्क्रीन,  जॉयस्टीक

21 विंडोज आँपरेटिंग सिस्टम में स्क्रीन के  किसी भी हिस्से तक आसानी से पहुंचने में ----- का प्रयोग होता है - माउस

22 बेतार माउस एक उपकरण (युक्ति)  है जो विशिष्ट रूप से --------- का प्रयोग सिस्टम यूनिट से सम्प्रेषण करने के लिए उपयोग मे लाता है - Infra Red Light Waves

23 शॉर्टकट तैयार करने के लिए फंक्शन कीज के अलावा किन कुंजियों का प्रयोग किया जाता है - कॉम्बिनेशन कीज

24 ------ एक लाइट सेंसिटिव कलम के जैसा उपकरण है - लाइट पेन

25 लेजर प्रिंटर एक ------ प्रकार का प्रिंटर है - नॉनइम्पेक्ट

26 मॉनीटर पर नजर आने वाले आउटपुट को कहा जाता है - सॉफ्टकॉपी

27 प्रिंटर पर आने वाली कॉपी को कहा जाता है - हार्डकॉपी

28 कौनसा प्रिंटर, कागज के ऊपर स्याही से छोटे-छोटे बिन्दुओं को अत्यंत तेजी से छिड़ककर डेटा या बिंबों को प्रिंट करता है - इंकजेट

29 डीपीआई का मतलब हैं - डॉट्स पर इंच (Dot per inch)

30 मॉनीटर का प्राथमिक उपयोग है - यूजर को सूचना दिखाना

31 रैम में स्टोर किया हुआ डेटा, ------ के on  रहने तक ही रहता है - पॉवर

32 कौन-सी युक्ति 2 GB आंकड़े संग्रहित करने हेतु प्रयोग में नही लायी जा सकता है - CD(Compact Disk)

33 किस युक्ति का प्रयोग प्रत्यक्ष रूप से इनपुट प्रिंटड के रूप में किया जाता है- OCR,MICR

34 रैन्डम एक्सेस मैमोरी (रैम)  किस प्रकार की मैमोरी होती है - अस्थायी (Volatile)

35 Floppy  डिस्क, CD,DVD  एवं पेन ड्राइव किस प्रकार की स्टोरेज डिवाइस हैं -रिमूवेबल

36 CD-ROM  का पूरा नाम है - Compact Disk-Read Only Memory

37 कौनसी प्राइमरी मैमोरी है - रैम (अस्थाई मैमोरी)

38 गोलाकार हिस्से का नाम क्या है, जिस पर संग्रहण माध्यम पर डेटा को लिखा जाता है -  ट्रैक

39 प्रत्येक ------ अद्रश्य चापनुमा खंड में विभाजित होता है, ------ कहलाता है- ट्रैक,सेक्टर

40 ----- एक बदलने योग्य स्टोरेज उपकरण है जिसमें बड़ी मात्रा मे जानकारी स्टोर की जाती है - सुपर डिस्क

41 संग्रहण उपकरण ऐसा हार्डवेयर है, जो डेटा और प्रोग्राम को ------ माध्यम से पढता है - संग्रहण

42 नम्बर पैड को दिशा प्रदान करने वाले तीर की तरह प्रयुक्त करने हेतु आप ------ कुंजी को दबाएंगे - नम लॉक

43 द्वितीय संग्रहण ------ है - स्थाई (Non-Volatile)

44 रैम से बार बार एक्सेस की जाने वाली सूचना को स्टोर करने के लिए किसका इस्तेमाल होता है - कैश मैमोरी

45 ----- Speical Program  है जो निर्दिष्ट इनपुट उपकरणों को बाकी के कम्प्यूटर सिस्टम से संचार करने की अनुमति देते हैं - डिवाइस ड्राईवर

46 कौन-सा एक कुंजीपटल का प्रकार नही है-.Norton Keyboard

47 कौन से घटक को डेटा संग्रह में प्रयोग किया जाता है - मैमोरी

48 कौनसा-सा डेटा संसाधन इकाई है - Control Unit (CU)

49 Microprocessor  को प्राय: कहा जाता है - सी पी यू (CPU)

50 ----- डेटा आवश्यकताओं का अनुमान करते हुए हार्ड डिस्क के निष्पादन में सुधार करता है - डिस्क केचिंग

No comments:

Post a Comment